SBI PO Recruitment 2021 परीक्षा पैटर्न और आवेदन कैसे करे ? पूरी जानकारी

Give Rating Of this post

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको SBI PO Recruitment 2021 के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, अगर आप एसबीआई बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर काम करना चाहते हैं |

बैंक में नौकरी करना आपके लिए सपना है,तो फिर इस पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़िए जिसमें आपको SBI PO New Vacancy 2021 के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं |

हाल ही में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार SBI ने 2056 पदों पर नई भर्ती का ऐलान किया है, जिसके आवेदन शुरू हो चुके हैं |

आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना तथा अगर आपका कोई दोस्त यह परीक्षा देना चाहता है तो उसके साथ शेयर जरूर कीजिए |

SBI PO Recruitment 2021

SBI PO Recruitment 2021 Details

Exam NameSBI PO
BankState Bank Of India
Total Post2056 Posts
Online Form Start5 October 2021
Online Form Last Date25 October 2021
Pre ExamNovember/ December 2021
Mains ExamDecember 2021
Age Limit21 – 30 Years
Job TypeBank Exam
Best BooksClick here
More UpdateJoin Telegram

SBI PO Recruitment 2021

SBI की ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार हाल ही में SBI ने लगभग 2056 पदों पर SBI PO new Vacancy की घोषणा की है | यह भर्ती प्रक्रिया हर वर्ष होने वाली SBI भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा है |

इस Topic के साथ सामान्य ज्ञान (Statics GK, Polity, Geography, History, Current Affairs) के सभी टॉपिक की PDF Bundles उपलब्ध हैं |

यहाँ क्लिक करें और Download करें …

दोस्तों अगर मैं आपको बताऊं तो SSC के तुलना में बैंक की वैकेंसी का काम काफी तेज होता है और इसका Process बहुत जल्दी होता है, तो अगर आप भी चाहते हैं, जल्दी ही सरकारी नौकरी प्राप्त कर ले, तो इसके लिए आवेदन जरूर कीजिए |


SBI PO Vacancy Important Date

आवेदन शुरू5 अक्टूबर 2021
आवेदन की आखिरी तारीख25 अक्टूबर 2021
Admit Card (Pre Exam)नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में
प्री परीक्षा Dateनवंबर-दिसंबर 2021
रिजल्ट (Pre Exam)दिसंबर 2021
Admit Card (Mains Exam)दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में
Mains Examदिसंबर 2021
रिजल्ट (Mains Exam)जनवरी 2022
Admit Card (Interview)फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में
Phase – III (Interview)फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में

SBI PO Recruitment 2021 Age Limit

 SBI PO Vacancy 2021 में उम्र सीमा इस प्रकार हैं-

इसके लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए | अगर आपकी भी आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच में हैं, तो आप इसके लिए आवेदन कर पाएंगे |

आपको यह ध्यान रखना है की आयु 1 अप्रैल 2021 के आधार पर तय की जाएगी | यानी कि 1 अप्रैल 2021 को आप 21 से 30 वर्ष के बीच में होने चाहिए |

उम्र सीमा में छूट निम्न प्रकार दी जाएगी – SC/ ST के विद्यार्थियों को 5 वर्ष, OBC विद्यार्थियों को 3 वर्ष तथा Ex- Serviceman को 5 वर्ष की छूट दी गई है | उम्र सीमा की अन्य विस्तार से जानकारी SBI PO Official Notification 2021 में दी गई है, तो उसे जरूर पढ़ें |


SBI PO Recruitment 2021 Form Fees

SBI PO वैकेंसी 2021 के लिए आपको आवेदन करने के लिए General, OBC और EWS वर्ग के छात्रों के लिए ₹750 आवेदन शुल्क हैं तथा अन्य वर्ग जैसे ST, SC तथा PWD के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है |

आवेदन शुल्क आप ऑनलाइन माध्यम से जमा कर पाएंगे, जब आप आवेदन करेंगे, तभी आप आवेदन शुल्क जमा कर पाएंगे |


SBI PO 2021 Educational Qualification

 अगर आप भी SBI PO Vacancy 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तथा इसमें चयन पाना चाहते हैं, तो आपको किसी भी विषय से 31 दिसंबर 2021 से पहले ग्रेजुएशन किया होना जरूरी है | यानी कि आप B.A./ B.Sc./ B.Com. कोई भी  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री आपके पास होनी चाहिए |

अगर आप भी ऐसी जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को अभी ज्वाइन कर लीजिए तथा अगर आपने अभी तक इसे शेयर नहीं किया है जिस किसी ने भी ग्रेजुएशन कर रखा है उसके साथ शेयर जरूर कीजिए |


SBI PO 2021 Selection Process

 एसबीआई क्लर्क वैकेंसी 2021 में चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में होगी जैसे –

  • सबसे पहले Pre परीक्षा होगी |
  • उस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रत्याशियों को Mains Exam देने का अवसर मिलेगा |
  • Main Exam देने के बाद में Interview और Group Discussion आयोजित होगा
  • उसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी और उसके आधार पर आपका चयन होगा |

 ध्यान रहे प्री परीक्षा के अंक आपके मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं होते हैं अर्थात आपको प्री परीक्षा सिर्फ Cutoff से ही पास करनी होती हैं |


SBI PO 2021 Paper Pattern

SBI PO Pre Exam Pattern:-

 SBI PO की Pre परीक्षा के लिए पेपर पेटर्न निम्न प्रकार से होगा, जिसमें तीन विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जैसे अंग्रेजी अंकगणित और रीजनिंग | इन सभी की पूरी जानकारी नीचे सारणी में दी गई है –

विषयप्रश्नअंकसमय
अंग्रेजी (English)303020 मिनट
अंकगणित (Numerical Ability)353520 मिनट
रीजनिंग (Reasoning Ability)353520 मिनट
कुल1001001 घंटा

SBI PO Mains Exam Pattern:-

प्री परीक्षा को पास करने के बाद में SBI PO Mains Exam आयोजित किया जाएगा, जिसका परीक्षा पैटर्न इस प्रकार हैं –

Mains परीक्षा आपको चार विषयों के आधार पर देनी होगी, जिसमें सबसे पहले होगा सामान्य ज्ञान विशेषकर बैंकिंग क्षेत्र और करंट अफेयर्स का इसके अलावा अंग्रेजी, अंकगणित और रिजनिंग के विषय होंगे | इन सभी की पूरी जानकारी प्रश्न, अंक और समय के साथ नीचे इस सारणी में दी गई है –

विषयप्रश्नअंकसमय
रीजनिंग (Reasoning & Computer Aptitude)456060 मिनट
Data Analysis & Interpretation356045 मिनट
General Economy & Banking awareness404035 मिनट
English Language354040 मिनट
कुल1552003 घंटा

SBI PO 2021 Apply कैसे करे

  • SBI PO Recruitment 2021 आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक के अनुसार Register या Login पर क्लिक करना होगा |
  • अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • उसके बाद आपको ऑनलाइन पोर्टल पर दिए गए निर्देश के अनुसार अपना पूरा आवेदन करना होगा |
  • उसके बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा, अगर आपके आवेदन शुल्क है |
  • आवेदन करने के बाद आपको Application Form को Save जरूर से कर देना है |
  • आवेदन करते समय अपनी सभी जानकारी सही ध्यानपूर्वक डालना है, ताकि बाद में कोई भी गलती ना हो |

SBI PO Recruitment Imp. Link

RegisterClick here to Register
LoginClick here to Login
Official NotificationClick here for Notification
Official WebsiteClick here for SBI Official Site
More Job UpdateJoin Telegram Channel

FAQs Related to SBI PO Vacancy 2021

SBI PO 2021 में कुल कितने पद हैं ?

एसबीआई पीओ 2021 की भर्ती में कुल 2056 पद हैं |

SBI PO 2021 में आवेदन की आखिरी तारीख क्या है ?

SBI PO 2021 में आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2021 है |


तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए ताकि सभी को यह जानकारी मालूम चल सके |

इस Topic की PDF उपलब्ध है, यहाँ से डाउनलोड करें 👇️

Download Now (सभी Topics की)

Naresh Kumar is Founder & Author Of EXAM TAK. Specialist in GK & Current Issue. Provide Content For All Students & Prepare for UPSC.

Leave a Comment

Best GK और Current Affairs के लिए👇️

SUBSCRIBE YouTube || Join Telegram