RSMSSB Fireman Vacancy 2021 | 629 पद जल्दी करे आवेदन पूरी जानकारी

Give Rating Of this post

नमस्कार दोस्तों राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए राजस्थान अधिनस्थ भर्ती बोर्ड (RSMSSB) ने बड़ी खुशखबरी दी है| राजस्थान के युवाओं के लिए अग्निशमन विभाग में सहायक अग्निशमन अधिकारी (Assistant Fire Officer) एवं फायरमैन (Fireman) के लिए सीधी भर्ती 2021 (RSMSSB Fireman Vacancy 2021) की घोषणा की गई है, जिसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी | इसके लिए कैसे आवेदन करें, परीक्षा का शुल्क क्या होगा, उम्र सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि, पाठ्यक्रम आदि पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी |

RSMSSB Fireman Vacancy 2021
RSMSSB Fireman Vacancy 2021

RSMSSB Fireman Recruitment 2021 Details

भर्ती बोर्ड का नामराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)
कुल पदों की संख्या629 पद
कार्यक्षेत्रराजस्थान
योग्यताकक्षा बारहवीं
आवेदन प्रकारऑनलाइन
आवेदन शुरू18 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तिथि16 सितंबर 2021
परीक्षा तिथि (संभावित)सितंबर 2021
उम्र सीमा18 से 40 वर्ष
अन्य जॉब Visit EXAMTAKHINDI.COM

RSMSSB Recruitment Post-Wise Detail

राजस्थान भर्ती बोर्ड द्वारा सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन सीधी भर्ती के लिए विभिन्न वर्गों के अनुसार पदों की संख्या नीचे दी गई है –

Category-Wise PostAssistant Fire OfficerFireman
General12211
EWS0258
OBC05122
EBC0129
SC0492
ST0369
TSP Area0219
Total29600

RSMSSB Fireman Vacancy शैक्षणिक योग्यता

RSMSSB फायरमैन और फायर ऑफिसर वैकेंसी के लिए अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता की जानकारी नीचे सारणी में दी गई हैं –

सहायक अग्निशमन अधिकारीकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि होनी चाहिए |
नेशनल फायर सर्विस कॉलेज, नागपुर द्वारा संचालित सब-ऑफिसर पाठ्यक्रम या अन्य किसी केंद्रीय राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य संस्थानों द्वारा संचालित समकक्ष पाठ्यक्रम का सर्टिफिकेट होना चाहिए |
फायरमैनकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण होना चाहिए |
किसी भी संस्थान द्वारा संचालित न्यूनतम 6 माह की अवधि का बेसिक एलिमेंट्री फायरमैन प्रशिक्षण या समकक्ष सर्टिफिकेट होना चाहिए |

परंतु यदि फायरमैन के पद के लिए उपर्युक्त योग्यता वाले प्रत्याशी उपलब्ध नहीं होते हैं, तो बिना सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थियों का भी चयन किया जा सकेगा, लेकिन उनके लिए आने वाले 1 वर्ष के अंदर यह सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा |

RSMSSB Fireman Vacancy 2021 Physical

राजस्थान फायरमैन और सहायक अग्निशमन अधिकारी भर्ती 2021 के लिए शारीरिक क्षमता निम्नलिखित के अनुसार होनी चाहिए –

इस Topic के साथ सामान्य ज्ञान (Statics GK, Polity, Geography, History, Current Affairs) के सभी टॉपिक की PDF Bundles उपलब्ध हैं |

यहाँ क्लिक करें और Download करें …

मापदंडपुरुषमहिलाअनुसूचित जनजाति के पुरुष
ऊंचाई165 सेंटीमीटर152 सेंटीमीटर160 सेंटीमीटर
वजन50 किलोग्राम47.5 किलोग्राम50 किलोग्राम
सीना (सामान्य)8186
सीना (फूला हुआ)7681

Syllabus

RSMSSB ने राजस्थान फायरमैन वैकेंसी के लिए लिखित परीक्षा के लिए विस्तृत सिलेबस जारी कर दिया है, जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई सारणी में मिल जाएगी | यहां पर आप सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन दोनों की परीक्षा का सिलेबस देख पाएंगे –

Rajasthan fireman syllabus 2021 PDF
Asst. Fire Officer syllabus 2021 PDF

RSMSSB Fireman उम्र सीमा

सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन के लिए 1 जनवरी 2022 के अनुसार न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय की गई है | इनके बीच में कोई भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है |

RSMSSB Fireman आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग और OBC (CL) ₹450
OBC (NCL) और EWS ₹350
SC और ST ₹250

RSMSSB Fireman Salary 2021

राज्य सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग के अनुसार सहायक अग्निशमन अधिकारी का वेतन पे मैट्रिक्स लेवल 8 तथा फायरमैन का वेतन पे मैट्रिक्स लेवल 4 के अनुसार निर्धारित किया गया है

RSMSSB Fireman Vacancy 2021 (आवेदन कैसे करें )

आरएसवीपी वैकेंसी में आवेदन करने के लिए आपको नियम निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें –

  1. सर्वप्रथम आपको r.s.m. बेबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Recruitment पर Click करना है |
  2. उसके बाद आपको संबंधित भर्ती परीक्षा के सामने Apply Online पर क्लिक करना है |
  3. उसके बाद Login पेज खुलेगा जिसमें SSO ID और Password से Login कर अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे |
    1. अगर आपने SSO ID नहीं बनाई हुई हैं, तो पहले SSO ID बना लीजिए उसके बाद आवेदन कीजिए |
  4. अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र की पूरी जांच करने के बाद और Preview करने के बाद Submit पर क्लिक करना है |
  5. आवेदन करने के बाद इसमें कोई संशोधन नहीं किया जाएगा, सबमिट करने के बाद ऑनलाइन Fees जमा करनी है |
  6. फीस जमा करने के बाद आप अपना आवेदन पत्र (Application Form) जरूर से डाउनलोड कीजिए |

RSMSSB Fireman Important Link

Apply OnlineApply Online (Through SSOID )
Official NotificationClick here For Notification
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in
Join Telegram ChannelClick here to Join Telegram
More Govt. JobClick here for More Job

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए ताकि सभी को इस भर्ती के बारे में पूरी सही जानकारी मिल सके |

इस Topic की PDF उपलब्ध है, यहाँ से डाउनलोड करें 👇️

Download Now (सभी Topics की)

Naresh Kumar is Founder & Author Of EXAM TAK. Specialist in GK & Current Issue. Provide Content For All Students & Prepare for UPSC.

Leave a Comment

Best GK और Current Affairs के लिए👇️

SUBSCRIBE YouTube || Join Telegram