नमस्कार दोस्तों राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए राजस्थान सरकार ने एक और नई भर्ती की घोषणा की है । हाल ही में जारी Rajasthan VDO Bharti 2021 के नोटिफिकेशन के अनुसार पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी ।
हाल ही में RSMSSB ने ग्राम विकास अधिकारी (Gram Vikas Adhikari) यानी VDO के पदों के लिए 3896 पदों पर सीधी भर्ती की घोषणा की है । जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे ।
महत्वपूर्ण बिंदु -
RSMSSB VDO Recruitment 2021 Details
पद का नाम | ग्राम विकास अधिकारी (VDO) |
भर्ती बोर्ड | RSMSSB |
आवेदन शुरू | 10 सितंबर 2021 |
आवेदन की आखिरी तारीख | 9 अक्टूबर 2021 |
योग्यता | ग्रेजुएशन |
वेतन | नीचे जानकारी दी है |
आयु सीमा | 18 से 40 वर्ष |
आधिकारिक वेबसाइट | rsmssb.rajasthan.gov.in |
अन्य भर्तियां | More Job Alerts |
Rajasthan VDO Bharti 2021 Important Dates
महत्वपूर्ण तिथि राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती (Village Development Officer Recruitment) के लिए आवेदन प्रक्रिया की तारीख परीक्षा की तिथि आदि की महत्वपूर्ण जानकारी नीचे सारणी में दी गई है –
नोटिफिकेशन जारी | 6 सितंबर 2021 |
आवेदन शुरू | 10 सितंबर 2021 |
अंतिम तारीख | 9 अक्टूबर 2021 |
परीक्षा तिथि (Pre) | संभावित दिसंबर 2021 |
परीक्षा तिथि (Mains) | संभावित फरवरी 2022 |
Rajasthan VDO Recruitment 2021 Age Limit
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर्ताओं की आयु सीमा 1 जनवरी 2022 के आधार पर मानी जाएगी । न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा की जानकारी नीचे दी गई हैं ।
न्यूनतम आयु | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु | 40 वर्ष |
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार वर्ष 2016 के बाद वीडियो भर्ती नहीं आने के कारण सभी अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है ।
इस Topic के साथ सामान्य ज्ञान (Statics GK, Polity, Geography, History, Current Affairs) के सभी टॉपिक की PDF Bundles उपलब्ध हैं | |
- सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई हैं ।
- SC, ST, OBC, EWS वर्ग के पुरुषों को 5 वर्ष की उम्र सीमा में छूट दी गई है ।
- SC, ST, OBC, EWS वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट दी गई है ।
RSMSSB VDO Application Fees
ग्राम विकास अधिकारी भर्ती (Gram Vikas Adhikari Bharti) के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार तय किया गया है –
General, OBC (CL) | 450 |
OBC (NCL) | 350 |
SC, ST | 250 |
Rajasthan VDO Salary
RSMSSB VDO नोटिफिकेशन के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल 6 के अनुसार किया जाएगा । अर्थात प्रत्येक माह लगभग 50,000+ रुपए मासिक वेतन होगा ।
Rajasthan VDO Bharti 2021 Eligibility
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer Recruitment) के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए ।
ग्रेजुएट होने के अलावा निम्न में से किसी भी एक की आवश्यकता है –
- RS-CIT
- पॉलिटेक्निकल संस्थान से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
- कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा
- DPSP कोर्स का प्रमाण पत्र
देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए ।
Rajasthan VDO Bharti 2021 Selection Process
राजस्थान ग्राम विकास भर्ती 2021 में अंतिम रूप से चयनित होने के लिए उम्मीदवार को निम्न चरणों से गुजरना होगा –
- प्रारंभिक परीक्षा (Only Qualifying)
- मुख्य परीक्षा
- मेरिट लिस्टट
Recent New Vacancies
आवेदन कैसे करें (How to Apply for RSMSSB VDO)
आवेदन करने के लिए आप ईमित्र या जन सुविधा केंद्र से आवेदन करवा सकते हैं या आप स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
- सर्वप्रथम आपको अपनी SSO ID और Password बना लेना है अगर नहीं बनाया है तो आप sso.rajasthan.giv.in से बना सकते हैं |
- SSO Portal पर login करने के बाद Ongoing Recruitment पर क्लिक करें और VDO Bharti 2021 पर Apply Now ऊपर क्लिक करें ।
- वहां पर आपको अपनी सारी जानकारी देनी है और उससे फिर से देख लेना है ।
- आवेदन करने के बाद आप online payment कर सकते हैं ।
- आवेदन करने के बाद आवेदन की आखिरी तारीख से 7 दिन बाद तक आप अपने आवेदन पत्र में संशोधन करवा सकते हैं ।
- अपना फॉर्म भरने के बाद Print out जरूर से ले ।
Important Links for VDO Bharti
दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हैं, तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और किसी भी प्रकार प्रश्न हो तो कमेंट जरूर कीजिए ।
इस Topic की PDF उपलब्ध है, यहाँ से डाउनलोड करें 👇️