5/5 - (1 vote)
Welcome to EXAM TAK Official Page for NRA CET Exam 2022.
यहां पर आपको इस परीक्षा से संबंधित पूरी सही जानकारी दी गई है |

NRA CET New Update

New Alert –

  • NRA CET क्या है ?
  • NRA CET Exam 2022 किस तरह का होगा ?
  • CET परीक्षा कब होगी ?
  • इसका Syllabus क्या होगा ?
  • इसकी योग्यता क्या होगी ?
  • क्या अब SSC खत्म हो जाएगी ?

ऐसे ही सैकड़ों प्रश्न आज हर उस विद्यार्थी के के पास में है जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि -SSC, Railway & IBPS की तैयारी कर रहा है | तो आप सभी विद्यार्थी इस पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़िए, जिसमें आपको पूरी जानकारी दी गई है | यह पोस्ट दिसंबर 2021 तक अपडेटेड की गई है |

NRA CET Exam 2022
NRA CET Exam 2022 Full Detail

NRA CET क्या है ?

देशभर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अलग-अलग संस्थाएं जैसे कि (SSC, Railway, IBPS) अपनी परीक्षाएं आयोजित करवाते हैं, इन सभी संस्थाओं के अलग-अलग परीक्षाओं की जगह Pre Exams CET के जरिए करवाई जाएगी, जिससे विद्यार्थी को अलग-अलग परीक्षा परीक्षा देने से समय और पैसा दोनों बचेगा |

इसके लिए केंद्र सरकार ने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (National Recruitment Agency) यानी NRA का गठन किया है, जो प्रतिवर्ष 2 बार CET (Common Eligibility Test) की परीक्षा आयोजित करवाएगा |

वैसे तो EXAM TAK द्वारा NRA CET Exam 2022 के बारे में पूरी जानकारी दी गई है, तो आप इसे पूरी जरूर पढ़ें, लेकिन अगर आपको संक्षिप्त में जानकारी चाहिए तो नीचे सारणी में जानकारी दी गई है |


NRA CET Exam 2022 Details

परीक्षा का नामकॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET)
परीक्षा की संस्थानेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA)
परीक्षा कब होगीमार्च 2022
कौन सी परीक्षाएं होगीSSC, Railway & IBPS
योग्यता10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन
समयप्रत्येक वर्ष 2 बार
वैधता3 वर्ष तक
अधिक जानकारीJoin Telegram
अधिकारिक वेबसाइटजल्द उपलब्ध
NRA CET Exam 2022 In Hindi

NRA CET Exam की विशेषताएं

NRA CET देश में पहली बार लागू होने जा रहा है, तो आपके मन में काफी सारे प्रश्न होंगे जिनकी जानकारी आपको यहां पर मिल जाएगी |

  • NRA CET परीक्षा पूरे देश भर में लागू की जाएगी |
  • NRA CET का परीक्षा केंद्र (Exam Centre) हर जिला मुख्यालय पर होगा, ताकि दूरदराज क्षेत्र के विद्यार्थी आसानी से परीक्षा में बैठ सकें |
    • NRA CET 2022 के लिए देशभर में 1000 से ज्यादा परीक्षा केंद्र होंगे |
  • CET Exam 3 स्तर पर होगी दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए, 12वीं के विद्यार्थियों के लिए और ग्रेजुएशन वालों के लिए | इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दी गई है तो आप आगे पढ़ते रहिए |
  • एन आर एस सी की परीक्षा का सर्टिफिकेट 3 वर्षों तक मान्य रहेगा |
    • यह सर्टिफिकेट आपके परीक्षा लेवल के अनुसार SSC, RRB, IBPS में संबंधित पोस्ट के लिए माननीय होगा |
    • CET Exam का स्कोर कार्ड अन्य राज्य स्तरीय परीक्षा, PSUs तथा प्राइवेट कंपनियों के साथ भी शेयर किया जाएगा, ताकि युवाओं को आसानी से रोजगार मिल सके |
  • एनआईसीटी परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन आयोजित की जाएगी |
  • यह परीक्षा MCQ फॉर्मेट की परीक्षा होगी |
  • NRA CET हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 12 विभिन्न भाषाओं में आयोजित की जाएगी |

NRA CET Exam Cover

Exam LevelSSCRRBIBPS
Metric Level (10th)SSC GD
SSC MTS
RRB Group-D
RRB NTPC
Inter Level (12th)SSC CHSL (10+2)
SSC Stenographer Grade ‘C’
SSC Constable Delhi Police
RRB NTPC
Graduation LevelSSC CGL
SSC CPO
RRB NTPCIBPS Pre
IBPS PO
IBPS RRB Clerk
IBPS RRB PO

NRA CET Exam Syllabus क्या होगा ?

SSC, बैंक और रेलवे तीनों की परीक्षा एक साथ आयोजित की जाएगी, तो विद्यार्थियों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि इस परीक्षा का NRA CET Syllabus क्या होगा ? क्या रेलवे वालों को English पढ़नी होगी ? और बैंकिंग वालों को सामान्य ज्ञान, तो SSC वालों को रिजनिंग में Puzzle पढ़ना पड़ेगा !

अभी तक ऐनारे की तरफ से सीटी का कोई भी आधिकारिक सिलेबस जारी नहीं किया गया है, लेकिन एग्जाम तक टीम की रिसर्च के अनुसार एक कॉमन फ्री लेवल की परीक्षा होगी तीनों अलग-अलग परीक्षाओं एसएससी बैंक और रेलवे के Common Syllabus को अपनाया जाएगा |
सिलेबस के बारे में आपके Doubts है इसके लिए हमने अलग से पोस्ट लिखी है आप उसे जरूर से पढ़ें |
  • एन आर ए सी डी का सिलेबस बहुत जल्द घोषित किया जाएगा |
  • इस परीक्षा में 3 लेवल है और तीनों ही लेवल की परीक्षाओं का अलग-अलग सिलेबस होगा |
  • एन आर ए सी डी की परीक्षा में मुख्यतः सामान्य ज्ञान, गणित, रिजनिंग और इंग्लिश विषय होंगे |
  • इस परीक्षा में रिजनिंग एसएससी और रेलवे की तरह ही होगी, लेकिन उनमें एक से दो Puzzle या बैंक के प्रश्न पूछे जा सकते हैं |
  • इसी तरह English का लेवल SSC की तरह ही होगा, क्योंकि रेलवे में इंग्लिश नहीं होती हैं और बैंकिंग में English अच्छी होती है, तो आशा है की English SSC के Level की ही रहेगी |
  • सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें |
NRA CET Syllabus Full Detail जाने

NRA CET के लाभ और हानि –

CET Exam के लाभ

  • विभिन्न Pre परीक्षाओं की जगह आपको एक ही परीक्षा की तैयारी करनी होगी |
  • एक बार Pre परीक्षा पास करने के बाद आपको 3 वर्ष तक Mains परीक्षा पर ही फोकस करना होगा |
  • आप CET परीक्षा को कितनी ही बार दे पाएंगे और अपना स्कोर बेहतर कर पाएंगे |
  • एक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपके पास में विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के अवसर होंगे |
  • अलग-अलग प्री परीक्षा देने से बच सकेंगे, जिससे आपका समय और पैसों की बचत होगी |
  • हर जिले पर परीक्षा केंद्र होने से दूरदराज के विद्यार्थियों और लड़कियों को आसानी होगी |

CET Exam के नुकसान

  • सीईटी परीक्षा को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाना बड़ी चुनौती होगी |
  • क्योंकि सभी के लिए एक ही परीक्षा होगी, तो किसी भी स्थिति में परीक्षा के रिजल्ट के कारण आगे के पूरे Process में बाधा आ सकती है |
  • सीटी प्री परीक्षा पास करने के बाद अन्य एजेंसियां समय पर भर्ती नहीं निकालती हैं जैसे कि आरआरबी |
  • ऐसी स्थिति में युवा बेरोजगार ही रहेगा, क्योंकि CET से आपको सीधे जॉब नहीं मिलेगी, यह सिर्फ आपको परीक्षा में बैठने का सर्टिफिकेट देता है |
  • सिटी में विद्यार्थी बार-बार परीक्षा देंगे, जिससे इसकी Cut-Off हमेशा High रहेगी और नए विद्यार्थियों को बहुत अधिक मेहनत करनी होगी |

CET सभी विद्यार्थियों के लिए एक नया अनुभव होगा, लेकिन आपको हमेशा से अपनी तैयारी को अच्छा रखना है, जिससे आप CET में भी अच्छा कर पाएंगे |

NRA CET से संबंधित प्रश्न (FAQs)

  1. NRA CET परीक्षा कब से शुरू होगी ?

    केंद्र सरकार के अनुसार NRA CET परीक्षा का पहली बार आयोजन मार्च 2022 में किया जाना है | जिसकी जानकारी हमने EXAM TAK पर दी है |

  2. NRA CET परीक्षा की योग्यता क्या होगी ?

    एन आर एस ई टी परीक्षा तीन अलग-अलग चरणों में होगी जिसमें कक्षा 10वीं कक्षा, 12वीं और ग्रेजुएशन के विद्यार्थी अपनी योग्यता के अनुसार परीक्षा दे पाएंगे |

  3. क्या NRA CET परीक्षा देना जरूरी होगा ?

    जब NRA CET Exam देशभर में लागू होगा और आप एसएससी, बैंक और रेलवे की तैयारी करना चाहेंगे, तो आपको पहले CET परीक्षा उत्तीर्ण जरूर करनी होगी |

  4. क्या CET परीक्षा क्वालीफाई होगी ?

    अभी तक CET परीक्षा का आधिकारिक नोटिफिकेशन (NRA CET Offiial Notification) नहीं आया है | जब नोटिफिकेशन आएगा तब इसके बारे में सही जानकारी पता चलेगी |

  5. क्या NRA CET पूरे देश भर में लागू होगी ?

    जी हां, NRA CET पूरे देश भर में एक साथ में लागू होगी और पूरे देश भर में एक साथ परीक्षा होगी |

  6. NRA CET की ऑफिशल वेबसाइट कौन सी है ?

    अभी तक सरकार ने NRA CET Official Website लॉन्च नहीं की है, इसलिए आप नकली वेबसाइट से सावधान रहें और EXAM TAK से जुड़े रहे जहां पर आपको सही जानकारी मिलेगी |


दोस्तों अगर आपको यह जानकारी सही लगे हैं और अच्छी लगी है तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए | क्योंकि इंटरनेट पर अभी तक NRA CET से संबंधित हिंदी में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं थी और जो थी वह आधी अधूरी थी |

ऐसे ही अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Channel को ज्वाइन कर लीजिए |

अगर आपके मन में कुछ भी प्रश्न (Doubts) है तो आप कमेंट जरूर कीजिए |

Naresh Kumar is Founder & Author Of EXAM TAK. Specialist in GK & Current Issue. Provide Content For All Students & Prepare for UPSC.

2 thoughts on “NRA CET Exam 2022 In Hindi | Latest News, Syllabus, Notification”

Leave a Comment

Best GK और Current Affairs के लिए👇️

SUBSCRIBE YouTube || Join Telegram