Monthly Current Affairs April 2021 | Monthly Current Affairs In Hindi – EXAM TAK

1/5 - (1 vote)

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको अप्रैल महीने के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्न उपलब्ध करवाएं हैं,जो कि आने वाले विभिन्न परीक्षाओं के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाले हैं | आप इन सभी प्रश्नों को जरूर से लगाइए तथा अपने सभी दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए |

Monthly Current Affairs April 2021
Monthly Current Affairs April 2021

Militry Excercise Current Affairs

Q.1 हाल ही में भारत और अमेरिका की सेना के बीच में हिमाचल प्रदेश में कौन सा युद्धाभ्यास आयोजित हुआ है ?
A.टाइगर ट्रंप B.वज्र प्रहार C.युद्ध अभ्यास D.PASSEX

Q.2 हाल ही में बांग्लादेश में आयोजित होने वाली बहुराष्ट्रीय युद्धाभ्यास SHANTIR OGROSHENA 2021 में कौन से देश हिस्सा लेंगे ?
A.भारत B.श्रीलंका C.भूटान D.उपरोक्त सभी
Theme- “Robust Peace Keeping Operations”
Sports Current Affairs

Q.3 हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित ISSF शूटिंग विश्व कप में शीर्ष पर कौन सा देश का है ?
A.भारत B.अमेरिका C.रूस D.ब्राजील
भारत ने 30 पदक जीते है , 15 स्वर्ण, 9 रजत और 6 कांस्य शामिल थे. अमेरिका 4 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य सहित 8 पदकों के साथ 2nd स्थान पर रहा |

इस Topic के साथ सामान्य ज्ञान (Statics GK, Polity, Geography, History, Current Affairs) के सभी टॉपिक की PDF Bundles उपलब्ध हैं |

यहाँ क्लिक करें और Download करें …

Q.4 2023 AIBA Men’s World Boxing Championship का आयोजन कहां पर किया जाएगा ?
A.ताशकंद B.नई दिल्ली C.लंदन D.लुसाने

Q.5 हाल ही में मियामी ओपन टेनिस चैंपियनशिप का महिला एकल का खिताब किसने जीता ?
A.नाओमी ओसाका B.एशले बार्टी C.बियांका एंड्रीस्कू D.सेरेना विलियम्स

Q.6 हाल ही में मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता ?
A.एश्ले बार्टी B.बियांका एंड्रीस्कू C.ह्यूबर्ट हरकाज D.नोवाक जोकोविच

Q.7 हाल ही में मार्च महीने के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ किसे घोषित किया गया है ?
A.ऋषभ पंत B.रविचंद्रन अश्विन C.भुवनेश्वर कुमार D.विराट कोहली
Awards And Honours Current Affairs

Q.8 हाल ही में सरस्वती सम्मान 2020 की घोषणा की गई, निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
A.2020 का सरस्वती सम्मान डॉ. शरणकुमार लिम्बाले को उनकी पुस्तक “सनातन” के लिए मिला है |
B.सरस्वती सम्मान की स्थापना के के बिड़ला फाउंडेशन द्वारा 1991 में की गई थी |
C.सरस्वती सम्मान में 15 लाख रुपए तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाता है |
D.उपरोक्त सभी

Q.9 हाल ही में वर्ष 2019 के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से किसे सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई ?
A.देविका रानी B.रजनीकांत C.अमिताभ बच्चन D.शरण कुमार लिंबाले

दादासाहेब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award):-

  • यह देश का सर्वोच्च फिल्म सम्मान है।
  • इसे 1969 में सरकार द्वारा पेश किया गया था।
  • इस पुरस्कार की स्थापना ‘भारतीय सिनेमा के जनक धुंडिराज गोविंद फाल्के की याद में की गई थी, जिन्हें दादासाहेब फाल्के के नाम से जाना जाता है।
  • उन्होंने भारत की पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र (1913) का निर्देशन किया।
  • प्रथम प्राप्तकर्ता : देविका रानी
  • 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है।
  • Rajnikant- उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण (2000) और पद्म विभूषण (2016) से सम्मानित किया गया था।

Q.10 हाल ही में किस राष्ट्रीय किस टाइगर रिजर्व के रेंज अधिकारी महेंद्र गिरी को अंतरराष्ट्रीय रेंजर अवार्ड प्राप्त हुआ है ?
A.राजाजी नेशनल पार्क B.जिम कार्बेट नेशनल पार्क C.दुधवा नेशनल पार्क D.वाल्मीकि नेशनल पार्क

Q.11 हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंद्रन को कलिंगा रत्न पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया है ?
A.आंध्र प्रदेश B.उड़ीसा C.तेलंगाना D.तमिल नाडु

Q.12 हाल ही में 30th जीडी बिरला पुरस्कार किसे दिया गया था ?
A.सुमन चक्रवर्ती B.विश्व भूषण हरिचंदन C.संजीव कपूर D.अरिंदम बागची

  • 1991 में स्थापित, यह पुरस्कार विज्ञान या प्रौद्योगिकी की किसी भी शाखा में उनके मूल और उत्कृष्ट योगदान के लिए 50 वर्ष से कम आयु के प्रख्यात भारतीय वैज्ञानिकों को मान्यता देता है |
  • इस पुरस्कार में 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है |

Q.13 हाल ही में छत्तीसगढ़ वीरनी पुरस्कार से किस महिला धावक को सम्मानित किया गया है ?
A.हिमा दास B.दुती चंद C.एमसी मैरी कॉम D.कोई नहीं

Ranking & Indexes Current Affairs

Q.14 हाल ही में W.E.F. द्वारा जारी Global Gender Index, 2021 में भारत का स्थान कौन सा है ?
A.112 B.140 C.94 D.105

  • पिछले वर्ष 2020 में भारत का स्थान 112 था, लेकिन 2021 में 28 स्थान नीचे गिरकर भारत का स्थान 140 में स्थान पर पहुंच गया |
  • आइसलैंड देश लगातार 12वीं बार Global Gender Index में शीर्ष पर रहा है |
  • अफगानिस्तान सबसे नीचे 156 में स्थान पर रहा है |
  • भारत दक्षिण एशिया में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बाद तीसरा सबसे खराब देश रहा है |

Top 5 gender-equal country-
1.Iceland
2.Finland
3.Norway
4.New Zealand
5.Rwanda

Q.15 हाल ही में जारी इंक्लूसिव इंटरनेट इंडेक्स 2021 में शीर्ष पर कौन सा देश रहा है ?
A.स्वीडन B.अमेरिका C.स्पेन D.भारत

  • इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) ने फेसबुक के साथ साझेदारी में Inclusive Internet Index 2021 जारी किया है |
  • भारत को थाईलैंड के साथ 49 वें स्थान पर रखा गया है |
  • ‘समावेशी इंटरनेट सूचकांक’ ने 120 देशों का सर्वेक्षण किया |

Q.16 हाल ही में जारी ARWU रैंकिंग 2020 में शीर्ष पर कौन सा विश्वविद्यालय है ?
A.हावर्ड यूनिवर्सिटी B.स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी C.कैंब्रिज यूनिवर्सिटी D.IISc बेंगलुरु

Q.17 हाल ही में जारी फोर्ब्स द्वारा अरबपतियों की वार्षिक सूची में शीर्ष पर कौन है ?
A.जैफ बेजॉस B.एलॉन मस्क C.बर्नार्ड अरनॉल्ट D.मुकेश अंबानी

Q.18 हाल ही में IMF की वर्ल्ड आउटलुक रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2021 में भारत की जीडीपी कितनी रह सकती हैं ?
A.6.9% B.12.5% C.13% D.15%

Latest Appointments Current Affairs

For All Latest Appointments Click here

Q.19 हाल ही में ONGC के नए CMD कौन बने हैं ?
A.शशि शंकर B.सुभाष कुमार C.यशवर्धन सिन्हा D.सौरभ गर्ग

  • तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC):-
  • मुख्यालय: दिल्ली
  • स्थापना: 14 अगस्त 1956

Q.20 हाल ही में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने किसे अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है ?
A.उर्जित पटेल B.मनोज कुमार C.शक्तिकांत दास D.अमिताभ कांत

  • ब्रिटानिया, CEO: वरुण बेरी
  • ब्रिटानिया, मुख्यालय: बेंगलुरु
  • ब्रिटानिया, स्थापना: 1892

Q.21 हाल ही में SIDBI के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन बने हैं ?
A.एस रमन B.मोहम्मद मुस्तफा C.एनवी रामना D.कलराज मिश्र

  • Small Industries Development Bank of India – SIDBI

Latest Job Alert Click here

National Current Affairs

Q.22 हाल ही में कौन सा रेलवे जोन पहला पूर्ण विद्युतीकृत वाला बन गया है ?
A.उत्तर रेलवे B.पश्चिम रेलवे C.पश्चिम मध्य रेलवे D.मध्य रेलवे

Q.23 हाल ही में केंद्र सरकार के किस योजना को 6 वर्ष पूरे हो चुके हैं ?
A.स्वच्छ भारत मिशन B.प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना C.प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना D.प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

Q.24 हाल ही में गंभीर बीमारियों के लिए राष्ट्रीय नीति 2021 को मंजूरी किसने दी है ?
A.डॉक्टर हर्षवर्धन B.रामनाथ कोविंद C.अशोक गहलोत D.भूपेश बघेल

Q.25 हाल ही में किसने 6 वा रायसिना संवाद का उद्घाटन किया है ?
A.रामनाथ कोविंद B.नरेंद्र मोदी C.पॉल कागमे D.मेट्टे फ्रेडरिकसेन

Q.26 हाल ही में किसने eSanta पोर्टल लॉन्च किया है ?
A.नरेंद्र मोदी B.पीयूष गोयल C.रामनाथ कोविंद D.मनसुख मंडविया

  • Theme- #Viral World: Outbreaks, Outliers and Out of Control

Q.27 हाल ही में किसने भारतीय वायु सेना कमांडर सम्मेलन 2021 का उद्घाटन किया है ?
A.RKS भदौरिया B.राजनाथ सिंह C.बिपिन रावत D.कर्मबीर सिंह

Q.28 हाल ही में भारत का सबसे बड़ा तैरता हुआ सोलर प्लांट कहां स्थापित किया जाएगा ?
A.तेलंगाना B.छत्तीसगढ़ C.मध्य प्रदेश D.आंध्र प्रदेश

Q.29 हाल ही में किस राज्य में स्थित खजुराहो में महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया है ?
A.उत्तर प्रदेश B.मध्य प्रदेश C.महाराष्ट्र D.मणिपुर

Q.30 हाल ही में कहां पर पांच दिवसीय टयूलिप फेस्टिवल शुरू हुआ है ?
A.जम्मू B.श्रीनगर C.दिल्ली D.शिमला

Q.31 हाल ही में छत्तीसगढ़ में हुए माओवादी हमले में कितने सुरक्षा बल के जवान शहीद हुए ?
A.5 B.15 C.22 D.None

Q.32 हाल ही में किस नदी पर बन रहा विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल में आर्क क्लोजर का काम पूरा हो चुका है ?
A.झेलम B.चिनाब C.सतलज D.व्यास

Q.33 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने मास्क अभियान की शुरुआत की है ?
A.राजस्थान B.महाराष्ट्र C.गुजरात D.उड़ीसा

Q.34 हाल ही में किस राज्य में धामरा नदी पर 110 करोड़ की रोपैक्स जेटी परियोजना का निर्माण किया जाएगा ? A.महाराष्ट्र B.गुजरात C.उड़ीसा D.पश्चिम बंगाल

Recent Persons Current Affairs

Q.35 हाल ही में गीता प्रेस के अध्यक्ष राधेश्याम खेमका का निधन हो गया गीता प्रेस का मुख्यालय कहां पर स्थित है ?
A.वाराणसी B.गोरखपुर C.लखनऊ D.नोएडा

Q.36 हाल ही में किस आरबीआई के डिप्टी गवर्नर ने इस्तीफा दे दिया है ?
A.बीपी कानूनगो B.राजेश्वर राव C.एम.के. जैन D.माइकल पात्रा

Q.37 हाल ही में BCCI के भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के नए प्रमुख कौन बने हैं ?
A.सौरव गांगुली B.जय शाह C.अजीत सिंह D.शब्बीर हुसैन

Q.38 हाल ही में वियतनाम के नए राष्ट्रपति किसे चुना गया है ?
A.Nguyen Xuan Phuc B.Pham Minh Chinh C.Aung San Su Xi D.Xi Jinping

  • Vietnam Capital: Hanoi
  • Vietnam Currency: Vietnamese dong 
Q.39 हाल ही में भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त कौन बने हैं ?
A.सुनील अरोड़ा B.अशोक लवासा C.सुशील चंद्रा D.राजीव कुमार

Q.40 हाल ही में RBI द्वारा 1 वर्ष के लिए स्थापित की गई विनियमन समीक्षा प्राधिकरण (Regulation review authority) के प्रमुख कौन होंगे ?
A.शक्तिकांत दास B.राजेश्वर राव C.माइकल पात्रा D.एमके जैन

Q.41 हाल ही में सुप्रसिद्ध इतिहासकार योगेश प्रवीण का निधन हो गया उनका संबंध किस शहर से था ?
A.लखनऊ B.दिल्ली C.हैदराबाद D.जोधपुर

  • उन्हें 2019 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था |
  • उनकी किताबों के शीर्षक जैसे ‘दास्तान-ए-अवध’, ‘ताजदारे-अवध’, ‘बहारे-अवध’, ‘गुलिस्तान-ए-अवध’, ‘डूबता अवध’, ‘दास्ताँ-ए-लखनऊ’ और ‘आपका लखनऊ’ शहर के साथ उनके लंबे-चौड़े संबंध है |

Q.42 हाल ही में ब्रिटेन के प्रिंस फिलिप का निधन हो गया कौन सा कथन सत्य है ?
A.1947 में उनकी शादी एलिजाबेथ द्वितीय से हुई |
B.प्रिंस फिलिप को ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग भी कहा जाता है |
C.उनका जन्म 1921 में ग्रीस में हुआ था |
D.उपरोक्त सभी

Q.43 हाल ही में NADA के महानिदेशक कौन बने हैं ?
A.नवीन अग्रवाल B.सिद्धार्थ सिंह C.पेमा खंडू D.हरदीप सिंह

  • NADA मुख्यालय: नई दिल्ली
  • NADA स्थापना: 2005

Q.44 हाल ही में Digit Insurance ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?
A.विराट कोहली B.महेंद्र सिंह C.सुरेश रैना D.रोहित शर्मा

Q.45 हाल ही में स्पोर्ट्स एक्सचेंज ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?
A.विराट कोहली B.सचिन तेंदुलकर C.हरभजन सिंह D.पृथ्वी शॉ

Q.46 हाल ही में Phone Pe चर्चा में हैं,क्योंकि –
A.Phone Pe ने एक बिलियन ट्रांजैक्शन पूरे किए हैं |
B.इसका मुख्यालय बेंगलुरु में है |
C.समीर निगम इसके CEO हैं |
D.Phone Pe ने FASTags जारी करने के लिए ICICI बैंक के साथ साझेदारी की है |

Important Day Current Affairs

Q.47 हाल ही में राष्ट्रीय समुद्री दिवस कब मनाया गया है ?
A.4 अप्रैल B.1 अप्रैल C.5 अप्रैल D.6 अप्रैल

Q.48 विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है ?
A.1 अप्रैल B.5 अप्रैल C.7 अप्रैल D.11 अप्रैल

  • 2021 का विषय: “सभी के लिए एक स्वच्छ, स्वस्थ दुनिया का निर्माण”

Q.49 हाल ही में 1 अप्रैल को कौनसा दिवस मनाया गया ?
A.उत्कल दिवस B.श्रमिक दिवस C.DRDO दिवस D.AIDS दिवस

Q.50 हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक का स्थापना दिवस कब मनाया गया ?
A.1 अप्रैल B.2 अप्रैल C.1 जुलाई D.31 मार्च

Q.51 विकास और शांति हेतु अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है ?
A.29 अगस्त B.6 अप्रैल C.1 मई D.11 जुलाई

Q.52 खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहां पर खेलो इंडिया स्टेट सेंटर फॉर एक्सीलेंस इंडिया का उद्घाटन किया है ?
A.श्रीनगर B.जम्मू C.लेह D.लद्दाख

Q.53 हाल ही में भारत के किस राज्य में एक नई पक्षी प्रजाति की खोज की गई है जिसका नाम Three-Banded Rosefinch है ?
A.अरुणाचल प्रदेश B.राजस्थान C.मेघालय D.लद्दाख

Q.54 विश्व होम्योपैथी दिवस कब मनाया जाता है ?
A.8 अप्रैल B.9 अप्रैल C.10 अप्रैल D.11 अप्रैल

  • Theme For Summit By AAYUSH Ministry:- होम्योपैथी – एकीकृत चिकित्सा के लिए रोडमैप

Q.55 अंबेडकर जयंती ने हाल ही में 14 अप्रैल को मनाया गया मनाई गई 2021 में यह कौन सी जयंती थी ?
A.100 वी B.130 वी C.150 वी D.200 वी

  • जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था |
  • डॉ. अम्बेडकर को भारतीय संविधान के पिता (मुख्य वास्तुकार) के रूप में जाना जाता है |
  • वह स्वतंत्रता के बाद देश के पहले कानून और न्याय मंत्री थे |
  • डॉ भीम को मरणोपरांत 1990 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया है |

International Current Affairs

Q.56 हाल ही में भारत सरकार ने किस देश की कोविड-19 Sputnik-V के उपयोग को मंजूरी दे दी हैं ?
A.रूस B.अमेरिका C.यूरोपियन यूनियन D.दक्षिण अफ्रीका

Q.57 हाल ही में सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौता RCEP को लागू करने वाला पहला देश कौन सा बना है ?
A.चीन B.जापान C.ऑस्ट्रेलिया D.सिंगापूर

Q.58 हाल ही में भारतीय सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने किस देश की यात्रा पर गए हैं ?
A.बांग्लादेश B.नेपाल C.सऊदी अरब D.UAE

Q.59 हाल ही में मॉस्को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 में किस भाषा की फिल्म “पगल्या” को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है ?
A.हिंदी B.मराठी C.मलयालम D.बंगाली

Q.60 हाल ही में इसरो ने गगनयान मिशन के लिए किस देश के साथ समझौता किया है ?
A.रूस B.अमेरिका C.फ्रांस D.ब्रिटेन

इस Topic की PDF उपलब्ध है, यहाँ से डाउनलोड करें 👇️

Download Now (सभी Topics की)

Naresh Kumar is Founder & Author Of EXAM TAK. Specialist in GK & Current Issue. Provide Content For All Students & Prepare for UPSC.

Leave a Comment

Best GK और Current Affairs के लिए👇️

SUBSCRIBE YouTube || Join Telegram