Indian Coastguard Bharti 2021 Full Detail

Give Rating Of this post

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको कोस्ट गार्ड(Indian Coastguard Recruitment 2021) में निकली नई भर्ती के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं | हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल ने विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं,Indian Coastguard Bharti 2021 से संबंधित उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, शारीरिक मापदंड, महत्वपूर्ण तिथि, आदि सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी |

Indian Coastguard Bharti 2021
Indian Coastguard Bharti 2021

कोस्ट गार्ड भर्ती 2021 (Indian Coastguard Bharti 2021)

 हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल ने नोटिफिकेशन जारी किया और 350 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं | जिसके लिए पूरे भारत से आवेदन कर पाएंगे | भारतीय तटरक्षक बल युवाओं के लिए यह बेहतरीन अवसर लेकर आया है | कोस्ट गार्ड में यांत्रिक और नाविक के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं |

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

 भारतीय तटरक्षक बल में आवेदन करने के लिए आवेदन तिथि 3 जुलाई 2021 से शुरू हो रहा है और अंतिम तारीख 16 जुलाई 2021 शाम 6:00 बजे तक आप ऑनलाइन आवेदन  कर पाएंगे | इसकी परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए गए हैं, इनकी तिथि बहुत जल्द घोषित की जाएगी |

आवेदन शुल्क (Application Fees For Indian Coast Guard)

कोस्ट गार्ड के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए General / OBC और EWS वर्ग के लिए ₹250 का शुल्क देना होगा | ST/SC के लिए कोई भी आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है | ऑनलाइन आवेदन इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या अपने वॉलेट के माध्यम से कर सकते हैं |

उम्र सीमा (Age Limit For Indian Coast Guard)

कोस्ट गार्ड में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए | नाविक जीडी और यांत्रिक में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01-फरवरी-2000 से 31-जनवरी-2004 के बीच में होनी चाहिए तथा नाविक डीपी के लिए आवेदन के लिए अभ्यर्थी की जन्म तिथि 01-फरवरी-2000 से 31-मार्च-2004 के बीच में होनी चाहिए |

इस Topic के साथ सामान्य ज्ञान (Statics GK, Polity, Geography, History, Current Affairs) के सभी टॉपिक की PDF Bundles उपलब्ध हैं |

यहाँ क्लिक करें और Download करें …

पदों का नामकुल पदों की संख्या
Navik General Duty (GD)260
Navik Domestic Branch (DB)50
Yantrik40

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification For Coast Guard)

कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard Recruitment 2021) में आवेदन करने के लिए आपको अलग-अलग पदों के अनुसार अलग-अलग योग्यता होनी चाहिए,  उनकी जानकारी नीचे दी गई हैं-

पदों का नामशैक्षणिक योग्यता
Navik General Duty (GD)गणित और भौतिकी विषय के साथ कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण होना जरूरी है |
Navik Domestic Branch (DB)किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं उत्तीर्ण होना जरूरी है |
Yantrikकक्षा दसवीं उत्तीर्ण होने के साथ-साथ Electrical / Mechanical / Electronics and Telecommunication में  डिप्लोमा होना चाहिए | 

आवेदन कैसे करें (How To Apply)

  •  आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे Important Links वाले Section में जाकर Apply Now पर क्लिक करना होगा |
  •  उसके बाद आपको कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट (Indian Coastguard Official Site) पर Redirect कर दिया जाएगा |
  •  वहां पर आपको सामान्य जानकारी करना होगी तथा जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे |
  •  उसके बाद आपको ऑनलाइन शुल्क देना होगा अगर आप देश के लिए योग्य है तो |
  • आवेदन करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना चाहिए |

New Vacancy Must Check

    Important Links For Indian Coast Guard

    तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको कोस्ट गार्ड की नवीनतम भर्ती के बारे में पूरी जानकारी दी हैं, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए और ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारी टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लीजिए |

    इस Topic की PDF उपलब्ध है, यहाँ से डाउनलोड करें 👇️

    Download Now (सभी Topics की)

    Naresh Kumar is Founder & Author Of EXAM TAK. Specialist in GK & Current Issue. Provide Content For All Students & Prepare for UPSC.

    Leave a Comment

    Best GK और Current Affairs के लिए👇️

    SUBSCRIBE YouTube || Join Telegram