About EXAM TAK
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए EXAM TAK सबसे बढ़िया प्लेटफार्म है, जहां से आप अपना सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स काफी अच्छा बना सकते हैं | EXAM TAK वेबसाइट पर आपको सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के Notes तथा PDFs और साथ में सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड और रिजल्ट का अलर्ट भी दिया जाता है | अतः संक्षिप्त में यह कह सकते हैं कि किसी भी विद्यार्थी के लिए, जो विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है उसके लिए examtakhindi.com मार्गदर्शक की भूमिका निभाती हैं और सही जानकारी प्रदान करती हैं |
Why I Start EXAM TAK:-
EXAM TAK वेबसाइट को शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य था हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों के एक बड़े वर्ग में जानकारी का अभाव होना | आपने इंटरनेट पर देखा होगा अंग्रेजी भाषा में बहुत सारी वेबसाइट हैं, जो आपको बहुत कुछ प्रदान करते हैं, लेकिन हिंदी भाषी छात्रों के लिए ऐसी वेबसाइट बहुत कम है और जो वेबसाइट हैं उनमें पूरी जानकारी एक साथ नहीं मिलती हैं |
EXAM TAK वेबसाइट को शुरू करने से पहले मैंने काफी सोचा कि मैं इसमें किस प्रकार की जानकारी प्रदान करूं उसके बाद मैंने निश्चित किया कि सर्वप्रथम में सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स और महत्वपूर्ण जानकारी जो विद्यार्थियों के लिए जरूरी है यह प्रदान करनी चाहिए इसलिए मैंने यह वेबसाइट शुरू की है | आप सभी से यही विनती हैं कि आप रोजाना इस वेबसाइट को देखिए और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए |
Why You Choose EXAM TAK:-
- अपने आप से यह प्रश्न करते हैं कि मैं एग्जाम तक पर कितना विश्वास करता हूं या मुझे EXAM TAK पर क्यों विश्वास करना चाहिए तो उसके लिए कुछ जानकारी यह दी गई है |
- EXAM TAK की वेबसाइट उन सभी विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण और सहायक हैं जो UPSC, SSC, Bank, Railway, Defence, State Level (PCS/Other), etc. Exams की तैयारी कर रहे हैं |
- इन सभी परीक्षाओं की जानकारी विद्यार्थी EXAM TAK वेबसाइट पर प्राप्त कर पाएंगे |
- विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ी समस्या यह है कि उन्हें अलग-अलग जानकारी के लिए अलग-अलग वेबसाइट देखने हैं, लेकिन यहाँ पर आपको सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स Notesऔर PDFs के साथ में Sarkari Exam की जानकारी, Admit Card और Result की पूरी जानकारी एक साथ दी जाती हैं |
- EXAM TAK हमेशा 100% सही जानकारी देने की कोशिश करता है, ताकि किसी भी विद्यार्थी को कोई भी संदेह नहीं रहे |
- EXAM TAK की वेबसाइट को बनाते समय इसकी डिजाइन बहुत अच्छे तरीके से की गई है, ताकि विद्यार्थी आसानी से और जल्दी पढ़ पाए और वह जानकारी उसे प्राप्त हो, जो पाना चाहता है |
EXAM TAK Social Media Handle
Founder Of EXAM TAK
EXAM TAK के Founder नरेश कुमार हैं, जिन्होंने 2018 में EXAM TAK वेबसाइट को शुरू किया | नरेश कुमार की रूचि हमेशा से ही सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स में रही हैं और उन्होंने अपनी जानकारी को इंटरनेट के माध्यम से लाखों विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए EXAM TAK की शुरुआत की |
नरेश कुमार का प्रमुख विषय हैं सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स | उन्होंने सरकारी स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है तथा उन्होंने बैचलर ऑफ आर्ट्स(B.A.) की डिग्री प्राप्त की है और अभी वह UPSC Exam की तैयारी कर रहे हैं |
Naresh Kumar Social Media-