महत्वपूर्ण बिंदु -
Indian Airforce Group C Vacancy 2021 | उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करें पूरी जानकारी
भारतीय वायुसेना में जाना भारतीय वायुसेना में शामिल होना देश के हर युवा का सपना होता है आज किस पोस्ट में हम आपको भारतीय वायु सेना में नई भर्ती के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं योग भारती यह भर्ती देशभर में विभिन्न वायु सेना स्टेशनों के लिए अलग-अलग पदों पर निकाली गई है इसमें कुल पदों की संख्या लगभग 1500 हैं और यह सभी पोस्ट ग्रुप सी की पोस्ट है जिनके बारे में पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी गई है तो आप इसे पूरा ध्यान से पढ़िए तथा अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए |
Indian Airforce Group C Recruitment 2021
हाल ही में भारतीय वायु सेना ने ग्रुप सी सिविलयन पोस्ट (Indian Airforce Group C Vacancy) के लिए नई वैकेंसी जारी की है | इस नई वैकेंसी में कुल 1515 पदों पर भर्ती की जाएगी | (indian airforce group c ki bharti) वायु सेना की ओर से जारी नोटिफिकेशन में इस वैकेंसी के बारे में पूरी जानकारी दी गई है | इस वैकेंसी की खास बात यह है कि इसमें कुछ पदों के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता सिर्फ 10th पास है | भारतीय वायु सेना की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार स्टेनो, सुपरवाइजर, कूक, हाउसकीपिंग स्टाफ, MTS, LDC, कारपेंटर, लॉन्ड्रीमैन, हिंदी टाइपिस्ट समेत कई पदों पर खाली पद भरे जाएंगे |
महत्वपूर्ण तिथि (Indian Airforce Group C Form Date)
भारतीय वायु सेना के नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आप आवेदन 3 अप्रैल 2021 से 2 मई 2021 के बीच में कर पाएंगे | इस पूरे 1 महीने में आप इन विभिन्न पदों पर आवेदन कर पाएंगे |
कैसे करें आवेदन (Indian Airforce Group C Form Kaise Bhare)
वैसे तो आपको पता होगा कि भारतीय वायु सेना में लगभग सभी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाते हैं लेकिन इस ग्रुप सी की वैकेंसी (Indian Airforce Group C Vacancy) के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किए जाएंगे इसके लिए आपको ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा | अब ऑफलाइन फॉर्म कैसे भरें और इसकी PDF आपको कहां पर मिलेगी, यह मैं आपको बता दूं ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने की PDF Form आपको हमारे टेलीग्राम चैनल पर मिल जाएगी, तो अगर आपको भारतीय वायु सेना का ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करना है तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लीजिए Click here to Join | उस फॉर्म को भरने के बाद आप विस्तृत में दिए गए पते के अनुसार आप वहां पर भेज सकते हैं |
क्या है शैक्षणिक योग्यता (Indian Airforce Group C Qualification)
वैसे तो इस भर्ती में अलग-अलग पदों के अनुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं, जो आप नीचे दिए गए लिंक से इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन (Indian Airforce Group C Notification) को डाउनलोड करके पढ़ पाएंगे, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि इसमें विभिन्न ऐसे पद हैं जिसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सिर्फ 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना है, तो अगर आप भी दसवीं कक्षा Pass हैं, तो आप इन पदों पर चयनित हो पाएंगे तथा कुछ पद ऐसे हैं जहां पर आपको कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण होना जरूरी है | Indian Airforce Group C Qualification Kya hai
क्या है उम्र सीमा (Indian Airforce Group C Age Limit)
भारतीय वायुसेना की ग्रुप सी पोस्ट की वैकेंसी (Indian Airforce Group C Recruitment) के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है तथा अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है तथा विभिन्न श्रेणियों के लिए उम्र सीमा में छूट भी दी गई हैं;जैसे- OBC वालों के लिए 3 वर्ष की छूट है, ST & SC वालों के लिए 5 वर्ष की छूट है तथा शारीरिक रूप से अक्षम आवेदनकर्ताओं के लिए अधिकतम 10 वर्ष की छूट निर्धारित की गई |
क्या होगी चयन प्रक्रिया (Indian Airforce Group C Selection Process)
भारतीय वायुसेना के ग्रुप सी वैकेंसी(Indian Airforce Group C Bharti) के लिए चयन प्रक्रिया इस प्रकार होगी जिन्होंने भी सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया होगा, उनके लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी | लिखित परीक्षा विद्यार्थियों के शैक्षणिक योग्यता पर आधारित होगी और इस लिखित परीक्षा में विभिन्न विषय; जैसे- गणित रिजनिंग, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के विषय (Indian Airforce Group C Syllabus) शामिल होंगे | और परीक्षा का पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा | यह परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी, तो जो विद्यार्थी एयर फोर्स XY में शामिल नहीं हो पाए | उन सभी के लिए यह बहुत ही अच्छा मौका है कि वे भारतीय वायुसेना को ज्वाइन कर लीजिए |
Indian Airforce Group C Application Form PDF
नीचे दिए गए लिंक से आप इसका Official Notification तथा इसका Application Form डाउनलोड कर पाएंगे आप इस फोन को प्रिंट करवा कर आवेदन कर सकते हैं |
Airforce Group C Official Notification
Airforce Group C Application Form
Latest Vacancy Click here
Indian Airforce Group C Vacancy 2021
एक और महत्वपूर्ण बात की इसके आवेदन ऑनलाइन नहीं किए जाएंगे, इसी कारण से इसमें आवेदन कर्ताओं की संख्या अपेक्षाकृत कम रहेगी, जिससे आपका इसमें चयन होने के ज्यादा संभावनाएं हैं, तो तो अगर आप लोग भी इसमें रुचि रखते हैं, तो जरूर से आवेदन कर लीजिए तथा अगर ऐसी ही नई जॉब अलर्ट पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लीजिए तथा इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर कीजिए ताकि हम आपके साथ में और भी नई जानकारी ला सके |
इस Topic की PDF उपलब्ध है, यहाँ से डाउनलोड करें 👇️
upar post me link diya gaya hai
baki is link se bhi donwload kar paenge
& Place All India bahut jagah hai kisi bhi ke lie Apply kar sakte ho Aapke according
https://drive.google.com/file/d/1RisygN0v0p5J3OP1dFvDgdllamqs4Qwb/view
Offline form kha milenge…konsi place h